दर्दनाक हादसा: हरियाणा में खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, ASI के बेटे की मौत...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 04:51 PM (IST)

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की मौत हो गई है। यह हादसा मंगलवार की रात हुआ है। यहां एक युवक अपनी कार में सवार होकर रोहतक से सांपला अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार की टक्कर ट्रक से हो गई,जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, रोहतक के सांपला निवासी कृष्ण कुमार ने थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह पंजाब पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है। मंगलवार को उनका बेटा योगेश (21) अपनी कार से रोहतक किसी काम से गया था।

जब वह रोहतक से सापंला वापस आ रहा था तो गांव इस्माईला के रेलवे पुल क्रॉस के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। आरोप है कि ट्रक के ड्राइवर ने बीच सड़क पर ट्रक को गलत तरीके से पार्क किया हुआ था। यहां कोई साइन बोर्ड भी नहीं था। ये ही वजह कि योगेश की गाड़ी पीछे से ट्रक में जाकर घुस गई और वह हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद राहगीर उसे रोहतक के पीजीआई अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static