दर्दनाक हादसा: डंपर ने 2 लोगों को कुचला, 1 की मौके पर मौत...दूसरे की हालत गंभीर
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 08:30 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के घीड गांव के पास बड़ा हादसा हो गया यहां पीछे से आ रहे एक अज्ञात डंपर ने दो व्यक्तियों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल है। हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राइस मिल में करते थे काम
बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति राइस मिल में काम करते थे और देर शाम को दुकान पर खाने पीने का सामान लेने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। राहगीरों ने पुलिस की मदद से घायल को करनाल के अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। आज मृतक का पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पहचान 58 वर्षीय रुलदा राम के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम फूल सिंह है। दोनों व्यक्ति अंबाला जिले के बिंजलपुर गांव के रहने वाले थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)