फतेहाबाद में दर्दनाक हादसा: स्विफ्ट डिजायर कार गड्ढे में गिरी, युवक की मौत, 4 लोगों को किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 02:09 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव धारसूल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार गड्ढे में गिर गई, जिससे एक युवक और उसका पालतू कुत्ता की मौत हो गई। कार में कुल पांच लोग और एक कुत्ता सवार थे। इनमें से तीन महिलाएं और एक अन्य व्यक्ति पुलिसकर्मियों की मदद से बचा लिए गए, लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठे युवक की जान नहीं बच पाई।

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के डीएसपी रोड निवासी अमन अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ से फतेहाबाद आ रहा था। अमन के साथ उनके पिता नरेश कुमार, मां नीतू रानी, भाभी दामिनी, भतीजी नव्या और पालतू कुत्ता बर्फी भी थे। वे जाखल से भूना होते हुए फतेहाबाद की ओर जा रहे थे।

कार गांव धारसूल के पास सड़क पर भरे पानी की वजह से अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई, जो पहले से बारिश के पानी से भरा हुआ था। सामने से आने वाली गाड़ी के कारण पानी का छींटा कार के शीशे पर पड़ने से अमन का बैलेंस बिगड़ गया और कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। कार में फंसे परिवार को बचाने के लिए उसी समय वहां से गुजर रही पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

डॉग स्क्वॉड टीम के प्रभारी ओमवीर सिंह, सिपाही हरदीप सिंह और अन्य सदस्य तुरंत पानी में उतरकर अमन, नरेश कुमार, एक महिला और एक नन्ही बच्ची को बाहर निकालने में सफल रहे। सभी को तुरंत जाखल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

जाखल थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि कार के आगे की सीट पर अमन और कुत्ता बर्फी बैठे थे, जो पानी में फंस गए थे और उनकी मौत हो गई। पिछली सीट पर बैठे परिवार के अन्य सदस्य सांस लेने की जगह पा सके, इसलिए उनकी जान बच गई।

पुलिस के अनुसार, अमन चंडीगढ़ में मोबाइल खरीद-बेच का काम करता था और परिवार के साथ फतेहाबाद आ रहा था। हादसे की वजह सड़क पर भरा हुआ पानी और सामने से आई गाड़ी का पानी छींटना बताया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static