जींद में दर्दनाक हादसा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:56 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद में देर रात हुए सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक अमित की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जींद-हांसी रोड पर फ्लाईओवर के पास उस समय हुआ जब दोनों वाल्मीकि जयंती समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे में अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अमित और उसके साथी वाल्मीकी वाल्मीकि जयंती समारोह गए हुए थे। जब वह बाइक से घर लौट रहे थे तो जींद-हांसी रोड पर फ्लाईओवर के पास कोई आवार पशु आने से बाइक का एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भंयकर था कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य युवक घायल हो गया। घायल युवक को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

PunjabKesari

मृतक के परिजनों ने बताया कि अमित की शादी 3 वर्ष पहले हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ एक शोरूम में काम करता था। मृतक के भाई अपील करते हुए कहा कि कोई भी बाइक को तेज रफ्तार से मत चलाएं, क्योंकि तेज रफ्तार की वजह से ही उसने अपने भाई को खो दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static