जींद में दर्दनाक सड़क हादसा: एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में PGI रोहतक रेफर
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 04:11 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद के पानीपत नेशनल हाइवे पर कल रात गाड़ी के आगे जानवर आने से अनबैलेंस होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भतीजे ने बताया कि 38 वर्षीय मृतक जींद के तलोडा खेड़ी का रहने वाला था। कल परिजनों को उसकी गाड़ी के एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। जिसमें उसकी चाचा की मौत हो गई। वहीं अन्य को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
उसने बताया कि उसके चाचा की 14 साल बेटी है। वह अचार फैक्ट्री में काम करता था। वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था।
पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें पानीपत हाइवे पर गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घायलों को जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे को घायल अवस्था मे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)