जिम की आड़ में ट्रेनर करता था नशे का धंधा, पुलिस ने गिरफ्तार कर बरामद किए कई नशीले इंजेक्शन
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 04:25 PM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में पुलिस ने नशे के 9 इंजेक्शन के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक एक जिम में ट्रेनर का काम करता है। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पिछले 4 महीने से कर रहा था ये काम
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक संजू गांव पाली का रहने वाला है। आरोपित को क्राइम ब्रांच टीम ने पाली-धौज रोड से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी व्यक्ति से 500 रुपये में एक इंजेक्शन खरीद कर लाता है और इसे 600 में बेच देता है। वह इस काम को पिछले चार महीने से कर रहा है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)