छठ पूजा की भारी भीड़ से स्टेशन पर त्राहि-त्राहि, ट्रेनें खचाखच भरी, यात्री परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:44 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : छठ पूजा के कारण जहां स्टेशनों पर भारी भीड़ है तो वहीं ट्रेनें भी यात्रियों से खचाखच भरी चल रही हैं। डिब्बों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही। सीटें नहीं मिलने से तमाम यात्री डिब्बों के गेट पर बैठ कर तो कई लोग जान जोखिम में डालकर लटक कर यात्रा करने को विवश हैं। ऐसे में जहां पहले से आरक्षित टिकट के साथ भी यात्रियों की ट्रेनें छूट रही हैं तो वहीं कुछ लोग खिड़कियों से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। अंबाला स्टेशन पर तो यात्री गिरते गिरते भी बचा।

 छठ पूजा के लिए परिवार सहित अंबाला स्टेशन पर परेशान होते एक यात्री ने बताया कि वह झारखंड का रहने वाला है और उसने दो महीने पहले ही अकाल तख्त ट्रेन की टिकट बुक करवा ली थी लेकिन आज स्टेशन पर भीड़ की वजह से वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। ज्यादा भीड़ होने के कारण पुलिस वाले ने ही कोच से उतार दिया। दूसरी ट्रेन से जान चाहा तो अभी दूसरी ट्रेन भी भीड़ के कारण छूट गई है। अब दो छोटे बच्चों के साथ पूरा परिवार स्टेशन पर बैठा है। ट्रेन चली गई है तो रेलवे से रिफंड भी नहीं मिलेगा।

अंबाला से गोरखपुर जाने वाली महिला यात्री ने बताया कि उसकी अंबाला कैंट से गोरखपुर के लिए स्लीपर क्लास की टिकट बुक थी लेकिन भीड़ की वजह से ट्रेन छूट गई। भीड़ ने उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया। अब वह दो छोटे बच्चों के साथ स्टेशन पर बैठी है कि कोई व्यवस्था हो और वह घर पहुंच सके। वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी स्लीपर क्लास की टिकट बुक थी लेकिन भीड़ ने चढ़ने नहीं दिया। टीटी ने कहा कि थर्ड एसी में चढ़ जाओ। लेकिन भीड़ इतनी थी कि उसमें भी नहीं चढ़ पाए। अब या तो रेलवे उनका टिकट के रिफंड करे या कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि वह घर पहुंच पाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static