Haryana IPS Transfer: हरियाणा में अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 09:11 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा में एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने दो आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस अधिकारी सीजी रजनी कांथन का तबादला करते हुए हरियाणा के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उनको जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट का भी सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं सेंट्रल कमेटी ऑफ एग्जामिनेशन का सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी रजनी कांथन को दी गई है।
इसके अलावा आईएएस आदित्य दहिया को हरियाणा कार्मिक, प्रशिक्षण और संसदीय मामलों का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उन्हें हरियाणा विजिलेंस डिपार्टमेंट में एंक्वायरी ऑफिसर भी बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट एंड मिशन डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है।