ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर सभी गाइडलाइंस की पालना करेगा परिवहन विभाग: मूलचंद शर्मा

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 08:21 AM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : ओमीक्रोन वेरिएंट ने जहां पूरे देश को गहरी चिंता में डाल दिया है, वहीं हरियाणा सरकार भी इससे बचाव को लेकर तरह-तरह की कोशिशों में लगी हुई है। प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज विभाग द्वारा बस यात्रियों के लिए फेस मास्क लगाना, सैनिटाइजर और डिस्टेंस बनाकर रखने के साथ-साथ मजबूरी के वक्त सफर करने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी डायरेक्शन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाएंगी वह तुरंत प्रभाव से लागू होंगी।

हालांकि प्रदेश की 70 फ़ीसदी बसें केवल 30-40 फ़ीसदी सवारियों के साथ ही दौड़ रही हैं, लेकिन स्कूल की बसों में कम भीड़ के प्रयास भी विभाग करेगा। शर्मा ने बताया कि हरियाणा की बस पूरे देश में सबसे सुरक्षित सवारी गिनी जाती है और यह कोई मुनाफे का विभाग नहीं बल्कि एक आम गरीब वर्ग को सुरक्षित सफर देने का एक साधन है जो कि कोरोना से पहले भी मुनाफे का सौदा कभी नहीं रहा। प्रदेश का यह विभाग 80 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के लगभग घाटा झेलता रहा है और डीजल के भाव एकाएक बढ़ने के कारण इसमें और बढ़ोतरी हुई है।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहुत बड़े किसान हितेषी व्यक्ति हैं और किसान की समस्याओं के बारे में बहुत नजदीकी से जानकारी रखते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सफेद मक्खी, ओलावृष्टि व अन्य प्रकार की आपदाओं के नाम पर हजारों करोड़ रुपए प्रदेश के किसानों को दिए हैं और समय-समय पर किसानों के बारे में देश की अन्य सरकारों से कहीं अच्छे फैसले करते रहे हैं।

प्रदेश सरकार लगभग एक दर्जन फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। जबकि दूसरे प्रदेशों में केवल धान और गेहूं ही सरकारें ज्यादातर खरीदती हैं और भी कई स्कीमों के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाए जाने के फैसले लिए गए हैं। लेकिन विपक्ष आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान जो किसानों के मुद्दे को उठाने की बात कह रहा है तो मैं केवल यही कहूंगा कि विपक्ष का काम जवाब मांगना और सरकार का काम जवाब देना होता है। विपक्ष चाहे किसानों की बात करेगा या फिर एचपीएससी की भर्तियों की सरकार जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static