Haryana: जांच में खरा नहीं उतरा ट्रीटेड पानी, इस जिले की 113 फैक्टरियों को नोटिस
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:52 PM (IST)
गन्नौर(कपिल): बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित फैक्ट्रियों के ईटीपी (एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) से निकलने वाले पानी की जांच में अनियमितताएं सामने आई हैं। पिछले साल अगस्त माह में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों से ट्रीट हो कर निकल रहे पानी के सैंपल लिए थे। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि कई फैक्ट्रियों से निकलने वाला पानी निर्धारित प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतरा। इसके चलते 113 फैक्ट्रियों को प्रदूषण विभाग द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
प्रदूषण विभाग के एसडीओ रविंद्र यादव ने बताया कि जांच में सामने आया कि कुछ फैक्ट्रियों का ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावी ढंग से काम नहीं कर रहा है, जिससे उनकी प्लांट से निकलने वाला पानी तय मानकों से अधिक प्रदूषित पाया गया।
हीं, कई फैक्ट्रियों के ट्रीटेड पानी में प्रदूषण का स्तर निर्धारित सीमा से काफी कम पाया गया, जिससे संदेह है कि दूषित पानी में स्वच्छ पानी मिल कर आने की वजह से प्रदूषण स्तर कम दिख रहा है। ऐसे में निर्धारित मानकों पर खरा न उतरने वाली सभी 113 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वही एसोसिएशन के प्रधान अमित गोयल ने बताया कि उन्हें विभाग किं तरफ से नोटिश मिले है जिसका वह जल्द ही जवाब देंगे।