Goa Election: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर बने गोवा चुनाव में स्टार प्रचारक
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 11:17 AM (IST)
 
            
            चंडीगढ़ : देश में पांच राज्यों में चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनावों को घोषणा होने के बाद से सभी पार्टियां अपनी ओर से तैयारियों में जुट गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने गोवा में होने वाले चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की भी सूची जारी की है। इसमें तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक तंवर को स्टार प्रचार की जिम्मेदारी दी है। बता दें कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो गए है। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            