मायके जाने की ज‍िद में हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: MC का चुनाव लड़ चुके राकेश की पत्नी और दो सालों की हत्या

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 02:17 PM (IST)

हिसार (विनोद): हरियाणा के हिसार से दिल दहला देनी वाली वारदात सामने आई है, जहां आपसी कहासुनी के कारण राकेश शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने दो सालों और पत्नी की गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना हिसार जिले के कृष्णा नगर की है, जहां पर नगर निगम का चुनाव लड़ चुके राकेश शर्मा  की पत्नी गर्मी की छुट्टियों में मायके जाने की बात कह रही थीं, लेकिन पति मायके भेजने के लिए तैयार नहीं थे। इस बात को लेकर दोनों के बीच में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। झगड़े के बीच पत्नी ने अपने दो भाई मनजीत सिंह और मुकेश कुमार को घर बुला लिया। सुबह करीब 10:30 बजे के करीब सभी के बीच आपसी कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान आरोपी राकेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर दोनों सालों और पत्नी को गोली मार दी। तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ट्रिपल मर्डर की खबर लगते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।  हत्या करने के बाद आरोपी राकेश शर्मा अपने बच्चों को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है। वहीं मामले की जानकारी लगते ही हिसार पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static