डंपिंग पॉइंट बना गांववालों के लिए मुसीबत, गांव मे फैल रही है बीमारियां

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 04:15 PM (IST)

सोनीपत (सुनील जिंंदल)- गोहाना नगर परिषद दवारा शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए शहर से बाहर कचरा डालने के लिए गांव ठसका में डम्पिंग पॉइंट बनाया गया था लेकिन अब वो डम्पिंग पॉइंट ठसका गांव के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। गंदगी के कारण गांव में बीमारिया फैलने की सम्भावना बढ़ गई है। इतना ही नहीं हवा के साथ  डम्पिंग पॉइंट से पोलोथिन उड़कर गांव के खेतो और घरो में पहुंच जाते है जिस के चलते ग्रामीणों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण इसे अब यहाँ से शिफ्ट करने की मांग कर रहे है। इस संबंध गांववालो ने नगर परिषद के अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

ग्रामीणों की माने तो गांव के पास पड़ी सामलात जमीन को नगर परिषद को दे दिया गया था लेकिन वह नगर परिषद के अधिकारियो ने इस जमीन पर कूड़ा डालने के लिए डम्पिंग पॉइन्ट बना दिय जिसके चलते अब यहां कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लग चुके है। इतना ही नहीं कई बार सफाई कर्मचारी कूड़े में आग लगाकर छोड़ देते है जिस से गांव में जहरीला धुआँ आ जाता है। इस बारे में गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि इस संबंध में सरकार व् उच्च अधिकारियों से बात की गई है और सरकार के पास एक प्रपोजल भेजा गया है कि इस कचरे की खाद बनाई जाए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static