बंदरों के आतंक से परेशान शहर वासियों ने नगर परिषद के सामने दिया धरना

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 01:15 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट) : शहर में लगातार बढ़ रहे बंदरों के आतंक के चलते शहरवासी परेशान हैं। बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों का दरवाजा खट खटाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार गुरुवार को शहर वासियों के सब्र का बांध टूट गया। जिसके बाद शहर वासी नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

फतेहाबाद जिले में खास तौर पर जगजीवनपुरा इलाका बंदरो की समस्या से खासा परेशान है। स्थानीय लोगों के इस धऱने को वार्ड पार्षदों ने भी समर्थन दिया है। वार्ड पार्षदों ने भी वार्ड वासियों के साथ धरना दिया। धरने पर बैठने की खबर जैसे ही नगर परिषद प्रशासन को मिली, तो आनन फानन में नगर परिषद के ईओ व सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा धरनास्थल पर पहुंचे। धरने पर पहुंचकर लोगों को मनाने का प्रयास किया गया। ईओ व सफाई निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि कल शाम तक जिस एजेंसी को बंदर पकड़ने का ठेका दिया गया है। वह अपना कार्य शुरू कर देगी।

पार्षद मोहन लार नारंग व वार्ड वासियों ने बताया कि वह लगातार बंदरों की समस्या से परेशान हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब नगर परिषद कल शाम तक का समय मांग रहा है, अगर उसके बाद भी काम शुरू नहीं होता है तो एक बड़ा धरना शुरू किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।  

                           (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static