टूटी सड़कों से परेशान शहरवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, भैंसा लेकर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के दफ्तर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 07:26 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो चुका है। कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिसमें गड्ढे ना हों। कभी-कभी तो यह भी समझ में नहीं आता कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं और इसी समस्या से परेशान शहरवासी आज सोनीपत लोक निर्माण विभाग कार्यालय में पहुंचे और अनोखा प्रदर्शन किया। शहरवासी आज सोनीपत लोक निर्माण विभाग कार्यालय में भैंसा लेकर पहुंचे। शहरवासियों का कहना था कि अधिकारी बार-बार आश्वासन देते हैं और उनकी नींद तोड़ने के लिए वह भैंसा लेकर पहुंचे हैं ताकि शहर वासियों की समस्या का जल्द समाधान हो।

PunjabKesari

सोनीपत के पॉश इलाके की सड़कों के हालात इतने खराब हैं कि रोजाना वहां पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं, इसी पॉश इलाके में बीजेपी के विधायक और सांसद भी रहते हैं और पूर्व मंत्री कविता जैन का निवास स्थान भी इसी इलाके में है। बावजूद इसके किसी का भी ध्यान सड़कों की तरफ नहीं है। सोनीपत शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जो टूटी हुई ना हो। इन टूटी हुई सड़कों से परेशान शहरवासी आज सोनीपत लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे। शहर वासियों ने प्रदर्शन के लिए अनोखा तरीका अपनाया और लोक निर्माण विभाग कार्यालय में भैंसा लेकर पहुंचे। शहरवासियों का कहना है कि अधिकारी बार-बार आश्वासन दे देते हैं और उन्हीं के आश्वासन से परेशान होकर वह भैंसा लेकर पहुंचे हैं, ताकि हमारी तो ना सुनें लेकिन इस बेजुबान की तो सुनकर वह शहर की सड़कों को ठीक कर दें।

शहर वासियों का कहना है कि सोनीपत के मुख्य मार्ग हो या कोई भी चौक चौराहा हो सभी की सड़कों के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं और हर दिन इन्हीं टूटी सड़कों के कारण शहरवासी हादसों का शिकार हो रहे हैं। वह बार-बार अधिकारियों को शिकायत दे रहे हैं कि जल्द ही सड़कों को ठीक करवा दिया जाए, लेकिन अधिकारी महज आश्वासन देकर भेज देते हैं और कोई भी सड़क अभी तक ठीक नहीं की गई है। इसी कारण आज वह अधिकारियों के आश्वासन से परेशान होकर भैंसा लेकर पहुंचे हैं, ताकि अधिकारी इस बेजुबान की सुनकर सड़कों को ठीक कर दें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाएगा, लेकिन उसमें भी कोई घोटाला किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं शहर वासियों का कहना है कि जल्द से जल्द सभी सड़कों को ठीक किया जाए नहीं तो आने वाले समय में हो इसी तरह प्रदर्शन जारी रखेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static