ट्रक चालक से मारपीट कर 75 हजार रुपये लूटे, ट्रक भी ले गए

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 10:46 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): गांव नगली में रहने वाले ट्रक चालक आमिर के साथ उसके ही गांव के नौ युवकों ने मारपीट कर 75 हजार रुपये लूट लिए और साथ में ट्रक भी लेकर चले गए। कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद पुलिस ने ट्रक को नगीना थाना क्षेत्र से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। घायल ट्रक चालक ने पुलिस को शिकायत दी है। सिटी चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस शिकायत में आमिर ने बताया कि वह अपने चाचा इरशाद का ट्रक चलाता है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दस सितम्बर ट्रक में माल लादकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से आ रहा था। 11 सितम्बर की सुबह पांच बजे वह फिरोजपुर झिरका सिटी चौकी अंतर्गत गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। सुबह आरोपित उसकी गाड़ी में चढ़ गए और उसके साथ मारपीट की तथा उसकी गाड़ी में रखी ट्रक की चाबी छीनने के साथ-75 हजार रुपये भी ट्रक के साथ ले गए। चार आरोपित कार में सवार थे उन्होंने उसे बंधक बना कर रात में नगीना के पास सडक़ पर डाल गए। सभी आरोपित उसके गांव के हैं। चालक मांडी खेड़ा जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।

वर्जन-

शिकायत मिल गई है। पीडि़त और आरोपियों का लेनदेन का मामला है। जांच के लिए दोनों पक्षों को बुलाया है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। - जगदीश चंद, प्रभारी पुलिस चौकी सिटी, फिरोजपुर झिरका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static