कुरुक्षेत्र में बाइक सवार बाप-बेटे पर चढ़ाया ट्रक, कुचलने से पिता की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 08:09 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : कुरुक्षेत्र शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बाप-बेटा ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक पर जा रहे जब तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की टांग ट्रक के टायर के नीचे आ गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके साथ उनका बेटा भविष्य भी जख्मी हुआ।
घायल की पहचान शाहाबाद के गांव कलसाना निवासी नरेश कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर नरेश को शाहाबाद के आदेश अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने ब्रेक नहीं लगाई जिससे यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि ट्रक और चालक को मौके पर काबू कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि लापरवाह चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)