लॉकडाऊन के दौरान अवैध शराब बेचने के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 09:53 AM (IST)

भिवानी (वजीर) : लॉक डाऊन के दौरान अवैध शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने कतवार निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देसी शराब की बोतलें व एक प्लास्टिक की कैन में लाहन बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कतवार क्षेत्र के खेतों में दबिश देकर वहां स्थित एक होटल के पिछले गेट से अवैध शराब बेच रहे नरेश को दबोच लिया।

पुलिस ने तलाशी के दौरान 4 बोतल अवैध देसी शराब व 40 लीटर की एक प्लास्टिक की कैन में लाहन बरामद किया, उधर, पुलिस ने चांग निवासी एक व्यक्ति को अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध शराब की बोतलें बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।  

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव चांग में दबिश देकर वहां मौजूद  व्यक्ति को दबोच कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 6 बोतल अवैध देसी शराब व 3 पव्वे बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी की पहचान चांग निवासी रमेश के रूप में हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static