सरपंच प्रत्याशी की हत्या मामले में दो आरोपी काबू, गोली मारकर उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 01:07 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव छिछड़ाना में सरपंच उम्मीदवार और उसके बेटे को गोली मार कर घायल करने के मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

दरअसल दस नवंबर को सरपंच पद उम्मीदवार दलबीर फौजी और उसके बेटे पर देर शाम को चुनाव प्रचार से लौटते समय गांव के कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। दोनों पर एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग किए। जिसमें दलबीर फौजी की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके बेटे को भी तीन चार गोलियां लगी थी। जिसका उपचार चल रहा है। 

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे का कारण चुनावी और पुरानी रंजिश रही है। अभी इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है अन्य मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों को तलाश को जा रही। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। आरोपियों की पहचान प्रिंस उर्फ नरेंद्र व जितेंद्र के रुप में हुई है। मुख्य आरोपी भोला अभी फरार है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static