रंगदारी मांगने के 2 आरोपी गिरफ्तार, कारतूस व पिस्तौल किए बरामद

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 12:11 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : एस.टी.एफ. की टीम ने वांछित अपराधी और रंगदारी मांगकर दहशत फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को गांव धान्सू में बाइक सवार सिसाय निवासी सुनील और सातरोड़ कलां निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया। वे दोनों पुलिस को वांछित थे। पुलिस ने सुनील से 2 पिस्तौल व 7 कारतूस और प्रिंस से 2 पिस्तौल व 8 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस दोनों को वीरवार को अदालत में पेश करेगी।

कैंट के सामने के बाजार में मदर डिपार्टमैंटल स्टोर पर 13 दिसम्बर की रात 8 बजे 3 युवक आए थे। वहां संचालक शिवकुमार मित्तल, उनका भतीजा ललित मित्तल और एक कारिंदा मौजूद थे। तीनों युवकों ने आते ही चाचा-भतीजे पर पिस्तौलें तान दी थी और छत की तरफ गोलियां चलाकर दहशत फैलाई थी। वे 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगकर फरार हो गए थे। वारदात के बाद बाजार के व्यापारियों ने वहां कई दिन धरना दिया था। व्यापारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static