पुलिस लाइन के पास स्क्रैप व्यापारी से ढाई लाख की लूट, विरोध करने पर चाकू से हमला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 06:48 PM (IST)

रेवाड़ी(महेन्द्र भारती): शहर के स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मी नारायण से बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर ढाई लाख रूपये की लूट की और विरोध करने पर उसके हाथ पर हमला भी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। व्यापारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी,इसके बावजूद भी बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।
बता दें कि शहर के मोहल्ला स्वामीवाड़ा निवासी स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मी नारायण मंगलवार को सुबह करीब पौने चार बजे घर से सेंट्रो कार में सवार होकर दिल्ली माल लाने के लिए जा रहे थे। जब वह दिल्ली रोड पर पुलिस लाईन के पास पहुंचे तो उनकी कार मीसिंग मारने लगी तो ड्राइवर ने तुरंत कार रोक दी,जिसके बाद व्यापारी के पास बाइक सवार दो बदमाश पहुंच गए। इसी दौरान बदमाशों ने व्यापारी से पैसे छीनने लगे,व्यापारी ने इसका विरोध किया तो उसके हाथ पर चाकू से वार कर दिया और रूपये लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई,लेकिन बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रही। व्यापारी के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)