मेडिकल स्टोर पर पथराव करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 06:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): मेडिकल स्टोर पर हमला करने वाले आरोपियों में से दो आरोपियों को न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान लक्ष्मण और दीपक के रूप में हुई है। यह दोनों फिल्हाल सुभाष नगर में रह रहे थे और नशा करने के आदी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग नशा करने के लिए सेक्टर-7 में गए थे यहां दुकानदारों ने उन्हें मना कर दिया तो यह उससे रंजिश रखने लगे। रंजिश में ही इन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की प्रारंभिक फुटेज में कुछ नकाबपोश बाइक पर आकर पथराव करते नजर आए। जब पुलिस ने आसपास के करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें एक बाइक का नंबर सामने आया। जांच करने पर पता लगा कि यह बाइक एक महिला की है। जब महिला तक पुलिस पहुंची तो उसके द्वारा बाइक लक्ष्मण को बेचे जाने की बात सामने आई। जब पुलिस ने लक्ष्मण को दबोचा तो वह पहले पुलिस को गुमराह करने लगा। लक्ष्मण की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी दीपक को दबोचा तो उसने बताया कि वह लक्ष्मण के साथ ही बाइक पर बैठकर गया था।
थाना प्रभारी की मानें तो मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि रविवार दोपहर को सेक्टर-7 मार्केट में स्थित न्यू हिंद मेडिकल स्टोर पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया था। इस घटना में दुकान में काफी नुकसान हुआ था जबकि एक के पैर में कांच लगने के कारण वह घायल हो गया था। मामले में मेडिकल स्टोर संचालक प्रशांत ने पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में दो आरोपियों को काबू कर लिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।