दोस्तों के साथ पराठे खाने गए युवक पर चलाई गोली, नाबालिग सहित दो आरोपी काबू

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सुशांत लोक एरिया में दोस्तों के साथ पराठे खाने गए युवक के साथ हुई कहासुनी के बाद उसकी गाड़ी का पीछा कर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गोली युवक के हाथ में लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर घटनास्थल से वैगनआर कार, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मामले में कुछ ही घंटे के दरमियान नाबालिक सहित दो आरोपियों को काबू किया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

सुशांत लोक थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने कहा कि वह मंगलवार की सुबह करीब सवा दो बजे अपने साथियों के साथ कार से मिलेनियम सिटी सेंटर के नजदीक पराठे खाने गया था। इसी दौरान वहां पर पहले से ही एक वेगनार गाड़ी में बैठे चार युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। युवकों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकी दी तो वे वहां से चले गए। इसके बाद वैगनार में बैठे युवकों द्वारा उनका पीछा किया और सेक्टर-44 शराब ठेके के निकट उनकी कार के आगे वैगनार लगा दी। जिससे दोनों कार आपस में टकरा गई। इसके बाद वैगनार में सवार युवकों ने जान से मारने की नियत से उन पर गोली चला दी, जो उसके हाथ में लगी।

 

हमलावरों से बचने के लिए वे वहां से भागने लगे। इसी दौरान पीडि़तोंं के अन्य साथी वहां पहुंच गए तो हमलावर अपनी कार छोडक़र वहां से फरार हो गए। मामले में पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से वैगनआर कार, एक जिंदा कारतूस व एक खाली कारतूस बरामद कर मामले में कुछ ही घंटे के दरमियान नाबालिग सहित दो आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान दिल्ली के ईस्ट गोकलपुर निवासी नासिर के रूप में हुई। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static