उधार दिए रुपए मांगने पर मारपीट कर फायर करने के मामले में दो और आरोपी काबू
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:18 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-17सी क्राईम ब्रांच ने उधार दिए रुपए मांगने पर मारपीट कर फायर करने के मामले में दो और आरोपियों को काबू किया है। पुलिस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, शहर थाना एरिया में एक युवक ने शिकायत दी थी कि वह अपने दोस्त के साथ बीती रात को इंडेन गैस एजेंसी भीम नगर के निकट घूम रहे थे। इसी दौरान हिमांशु नामक युवक आया। उसने उधार दिए गए रुपये हिमांशु से वापिस मांगे तो हिमांशु ने 8-10 लडक़ों को बुलाकर लाठी-डंडों से उसे व उसके दोस्त को पीटना शुरू कर दिया। वहीं पिस्तौल से उन पर फायर किया। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले में सेक्टर-17सी क्राईम ब्रांच ने वारदात को अंजाम देने में शामिल दो और आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान संदीप निवासी लक्ष्मण, गुरुग्राम व सुमित निवासी गांव मंढाना, भिवानी के रूप में हुई। पुलिस आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में पेश करेगी।