कल भाजपा में शामिल हो सकते हैं इनेलो के दो बड़े विधायक

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 10:10 PM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की सियासत में दल-बदल की उथल-पुथल शुरु हो चुकी है। इनेलो के दो बड़े विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज है। सूत्रों की अनुसार, इनेलो के इन दोनों विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने से पहले स्पीकर को इस्तीफा दिया है। कल मंगलवार को शाम तीन बजे दोनों विधायक बीजेपी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व बीजपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में शामिल हो सकते हैं। इनेलो से भाजपा में जाने वाले ये दो विधायक नूंह से जाकिर हुसैन, परमेन्द्र ढुल हैं, जिनके नामों की चर्चा है। गौरतलब है कि कल शाम चार बजे ही भाजपा विधायक दल की बैठक भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static