कुरुक्षेत्र में 2 भाइयों की नहर में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 03:12 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में दो भाइयों की नहर में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने से गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अरनेचा गांव के पास नहर में दो शव तैर रहे है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शराब पीने के आदी थे तथा दोनों ने दिन में शराब पी थी। हालांकि इनके शव नहर में कैसे पहुंचे। यह जांच का विषय है। जगदीश चंद के अनुसार इनके परिजनों ने गुमशुदा की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)