मोबाइल चार्ज कर रहे युवक की करंट लगने से मौत
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:41 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): पालम विहार थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव के रहने वाले 19 वर्षीय अमन के रूप हुई। बताया गया है कि अमन के मामा जीशन गुड़गांव के सेक्टर 23 में पौधों की नर्सरी का संचालन करते हैं। कुछ दिन पहले अमन मामा के पास घूमने के लिए आए थे। बुधवार को जब वह नर्सरी में थे तो मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए एडाप्टर को बिजली प्लग में लगाया। इसी दौरान शार्ट सर्किट होने से उन्हें करंट लग गया और वह बेहोश होकर जमीन पर जा गिरे। मामा व अन्य लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।