सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने नहीं पहुंचे शिक्षा मंत्री, राजपूत समाज ने इस वजह से किया था विरोध

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 11:12 AM (IST)

कैथल (जयपाल) : कैथल के ढांड रोड स्थित चौक पर लगी सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण का विवाद पिछले कई दिनों से चला हुआ था जिसको लेकर राजपूत और गुर्जर समाज आमने-सामने है। एक तरफ जहां गुर्जर समाज द्वारा सम्राट मिहिर भोज को अपना पूर्वज बताते हुए कैथल के ढांड चौंक पर उनकी मूर्ति का अनावरण कर रहा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राजपूत समाज इस मूर्ति अनावरण का विरोध कर रहा है। राजपूत समाज का कहना है कि सम्राट मिहिर भोज उनके पूर्वज हैं, इसीलिए उन पर सिर्फ राजपूत समाज का ही हक बनता है।

आखिर क्या है विवाद

बता दें कि आज 20 जुलाई को कैथल के ढांड रोड स्थित चौक पर गुर्जर समाज द्वारा सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया जाना था जिसके मुख्य अतिथि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर थे, जिसको लेकर गुर्जर समाज कई दिनों से अपनी तैयारियों में जुटा हुआ था। वहीं दूसरी ओर राजपूत समाज के लोगों को जब इस बात का पता चला तो वह गुर्जर समाज द्वारा किए जा रहे मिहिर भोज की मूर्ति अनावरण के प्रोग्राम का विरोध करने लगे, जिसको लेकर उन्होंने तीन दिन पहले ही जिला प्रशासन को प्रोग्राम को स्थगित करने का अल्टीमेट दिया था। 

राजपूत समाज द्वारा 19 जुलाई तक दिए गए अल्टीमेटम का समय पूरा होने के बाद कल हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग जिला सचिवालय में पहुंचे थे जिस बीच उन्होंने गुर्जर समाज और प्रशासन को चेतावनी दी थी कि या तो मिहिर भोज की मूर्ति के आगे से गुर्जर शब्द को हटा दिया जाए अन्यथा वह किसी भी सूरत में इस प्रोग्राम को सफल नहीं होने देंगे और प्रोग्राम का शिलान्यास करने आ रहे शिक्षा मंत्री का जोरदार विरोध करेंगे। कल पूरे दिन राजपूत समाज के लोग जिला सचिवालय में प्रदर्शन करते रहे जब प्रशासन की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया तो शाम 5:00 बजे के बाद वह खुद ही मूर्ति का अनावरण करने के लिए सचिवालय से निकल लिए जिसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड के आगे बेरीगेट्स लगाकर उनको रोकने का प्रयास किया, परंतु प्रदर्शनकारी बेरीगेट्स को तोड़कर आगे बढ़ गए। जैसे ही प्रदर्शनकारी चौक पर लगी मूर्ति के पास पहुंचे तो स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई जिस बीच प्रदर्शनकारी और पुलिस में जप्त हुई। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे।  


शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम रद्द

वहीं आज सुबह बताया जा रहा था कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर मूर्ति का अनावरण करने पहुंचेंगे, परंतु राजपूत समाज के विरोध के चलते शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और कैथल के विधायक लीलाराम व गुर्जर समाज के लोगों ने खुद ही मूर्ति का अनावरण किया। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों समुदायों के लोग अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं जिसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने अपना अलर्ट जारी किया हुआ है। कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पास लगता आधा दर्जन के करीब जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई गई है। दोनों समुदायों के बीच चल रहे विवाद के कारण पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है। शहर के हर सड़क हर गली हर चौक चौराहे पर पुलिस ही पुलिस खड़ी नजर आती आ रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static