पंचकूला में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, जिले में 102 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 07:22 PM (IST)

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई, वहीं आज 102 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव के कैम्प स्टॉफ के 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मरने वाले मरीजों की पहचान पंचकूला के सेक्टर 4 के 82 वर्षीय बुजुर्ग व सेक्टर 12ए के 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में हुई है। इस जानकारी की पुष्टि पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने की है।

सर्जन ने बताया कि पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों और क्षेत्रों से मरीज कोरोनाग्रस्त मिले हैं। पंचकूला के सेक्टर 4 से 1, सेक्टर 7 से 3, सेक्टर 9 से 1, सेक्टर 12 से 1, सेक्टर 12ए से 4, सेक्टर 14 से2, सेक्टर 15 से 6, सेक्टर 16 से 4, सेक्टर 17 से 3, सेक्टर 20 से 8, सेक्टर 21 से 5, सेक्टर 26 1, पिंजौर से 20, कालका से 26, हंगोला से 1, रायपुररानी से 2, रामगढ़ से 1, राजीव कॉलोनी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, मोरनी से 2 और सूरजपुर से 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। साथ ही 6 कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं। जिसमें हिमाचल प्रदेश के 3, पंजाब से 1, चंडीगढ़ से 1 व हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 1 कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं। 

सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ो के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है। ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static