जिले में मिले दो कोरोना पॉजिटिव, पीड़ितों में एक हरियाणा पुलिस का जवान

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:38 PM (IST)

भिवानी (अशोक): हरियाणा के जिला भिवानी में कोरोना वायरस बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय बन गया है। आज शनिवार को दो नए पॉजिटिव केस आने के बाद आंकड़ा 8 पर पहुंच गया है। सामने आए मामलों में एक पीड़ित हरियाणा पुलिस का जवान है, जो गुरुग्राम में तैनात है। वहीं एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है, जो गुरुग्राम से आई थी। पुलिस जवान के पॉजिटिव होने की सूचना गुरुगाम के एसपी को स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचा दी है। 

भिवानी के गांव तिगड़ाना का निवासी कोरोना पीड़ित जवान की तबियत खराब हुई तो उसने भिवानी फ्लू कार्नर पर अपनी जांच करवाई थी। जिसके बाद आज सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं पीड़ित महिला रेवाड़ी के खेड़ागांव में गुरुग्राम से आई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाई गई। नोडल अधिकारी डॉ राजेश ने बताया कि पीड़ित के परिवार के लोगों की भी जांच की जाएगी।

वहीं थाना सदर प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि सरकार की गाइडलाईन के तहत वे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव में पहुंचे। पीड़ित के परिजनों को भी एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला मूल रूप से खांडसा गांव की रहने वाली है, इन दिनों अपनी बेटी के पास आई हुई थी, जो कोरोना पॉजिटिव मिली है। फिलहाल, गांव की नाकेबंदी के साथ गांव को सेनिटाइज भी किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static