Rohtak Police Encounter : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, इन वारदातों में शामिल थे आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:04 AM (IST)

रोहतक(दीपक): देर रात पहरावर करोर रोड पर रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा नंबर दो व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई,जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया ह। मुठभेड़ के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है। आरोपी बदमाश छोटा सामानिया गैंग से संबंध रखते हैं। बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज है।
गुरुग्राम में शोरूम से हुए लाखों रुपए के सोने की लूट व हांसी के एक गांव में शराब के ठेके पर फायरिंग करने के मामले में रोहतक जिले के खरेंटी गांव का रहने वाला अंकित वह सोनीपत जिले के गंगाना का रहने वाला आशीष की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। ऐसे में रोहतक अपराध जांच शाखा नंबर दो को सूचना मिली कि दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर पहरावर कारोर रोड पर जा रहे हैं।
इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया और रुकने का इशारा किया। लेकिन इन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर तथा दूसरे बदमाश के कूल्हे में गोली लगी है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। देर रात एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।