रोहतक में PM के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत, CM नायब सैनी ने किया पौधारोपण
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 09:03 AM (IST)

रोहतक(दीपक): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार राष्ट्रीय अभियान के तहत पूरे हरियाणा में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रोहतक में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह रोहतक शहर के सुभाष चौक से स्वच्छता अभियान और मानसरोवर पार्क में पौधारोपण किया और सुभाष चौक से नशा मुक्त हरियाणा की नमो मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया । मुख्यमंत्री नायब सैनी पीएम के जन्म दिन पर बधाई भी दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह दस बजे स्थानीय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 2 स्थित नगर निगम की भूमि पर विकसित किए जा रहे नमो मियावाकी वन में पौधारोपण करेंगे। इसके उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा मुख्यमंत्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय स्थित टैगोर सभागार में स्वास्थ्य प्रदर्शनी, हेल्थ चैकअप कैंप, रक्तदान शिविर तथा पोषण अभियान के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोपहर 12 बजे लाइव जुड़ेंगे।