कबाड़ी वाले के घर Income Tax ने मारी रेड, टैक्स चोरी में पहले भी काट चुका है जेल

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:10 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के गीतांजलि एन्क्लेव में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने कबाड़ी कारोबारी विशाल उर्फ बबलू के घर छापेमारी की। विशाल पर जीएसटी गड़बड़ी और टैक्स चोरी के आरोप हैं। इस मामले में वह पहले ही 9 महीने जेल की सजा काट चुका है। 

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई 9 सदस्यीय टीम सुबह करीब 7 बजे दो गाड़ियों में पहुंची और घर में प्रवेश करते ही दरवाजा बंद कर लिया। सुरक्षा के लिए बाहर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई। टीम घर के भीतर लगातार पूछताछ कर रही है और कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। 

PunjabKesari

2 साल से रोहतक में रह रहा था कारोबारी

कबाड़ी कारोबारी विशाल मूल रूप से गढ़ी मोहल्ले का निवासी है और करीब 2 साल पहले गीतांजलि एन्क्लेव में नया घर बनाया था। पुराने बस स्टैंड के पास उसकी कबाड़ी की दुकान है, जहां से वह वर्षों से कारोबार कर रहा है। जांच टीम का कहना है कि उसके कारोबार में टैक्स चोरी की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल रेड और पूछताछ जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static