किसान आंदोलन में नगाड़ा बजा रही दो बेटियां बनी आकर्षण का केन्द्र, साथ में बिठाया बाज

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 06:55 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): किसान आंदोलन को आज आठवां दिन पूरा हो गया और किसान लगातार अपने हक की लड़ाई जारी रखे हुए हैं। किसान न केवल तमाम संसाधन जुटाकर बॉर्डर पर डटे हैं, बल्कि उनके विरोध के तरीके भी आकर्षक बने हुए हैं। 

PunjabKesari, haryana

आंदोलन में शामिल एक किसान की दो नन्हीं बेटियां आकर्षण का केन्द्र बनी हैं, जो कृषि कानूनों के विरोध में नगाड़ा बजाकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का सांकेतिक संदेश दे रही हैं। उनके साथ एक पालतू बाज भी बैठा है जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

PunjabKesari, haryana

किसान आंदोलन के दौरान यह नजारा देखकर हर कोई न केवल हैरत में पड़ रहा है बल्कि सेल्फी भी ले रहा है। किसान आंदोलन शामिल होने आए पंजाब से किसान चरणजीत अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर आए हैं। साथ में नगाड़ा और एक बाज बैठाया है। उन्होंने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे और इस लड़ाई में अपनी संतान को भी झोंक देंगे। उन्होंने बताया कि उनकी जीत के लिए बेटियां नगाड़ा बजा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static