मोस्टवांटेड आरोपी को 2 दिन का रिमांड, गोवंश की हत्या करने के आरोप में किया है गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 12:47 PM (IST)

करनाल: गोवंश को जहर देकर उनकी खाल हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में बेचने वाले मोस्टवांटेड 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। शाहबाद और करनाल के उसके दो अन्य साथी फरार हैं। जिन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

फूसगढ़ स्थित नंदी ग्राम गोशाला में 45 गोवंशों को जहर देकर मारने के मामले में फरार चल रहे मोस्टवांटेड विजय को शुक्रवार की शाम अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस पर गत 17 मार्च को हरियाणा पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके साथ ही फरार चल रहे अमित निवासी करनाल और अमर निवासी शाहबाद कुरुक्षेत्र पर भी 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इन दोनों की तलाश जारी है। सेक्टर-32-33 थाने के इंस्पेक्टर रामफल ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static