नूंह की बेटी बनीं अफसर, गांव की सरपंच रहते हुए मिली प्रेरणा, पढ़िये संघर्ष भरी कहानी

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:55 PM (IST)

नूंह : नूंह जिले के तावडू क्षेत्र के गांव कोटा खंडेवला की रवीना राठी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा पास कर मेवात का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह जिले की पहली युवती हैं। रवीना की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे मेवात क्षेत्र को गर्व से भर दिया है।

रवीना का जीवन संघर्ष से भरा रहा है। साल 2013 में मात्र 20 वर्ष की उम्र में शादी के 8 महीने बाद ही उन्होंने अपने पति को सड़क हादसे में खो दिया। दुख की इस घड़ी में भी उन्होंने हार नहीं मानी और आगे की पढ़ाई जारी रखी। ग्रेजुएशन के बाद वर्ष 2016 में ग्रामीणों ने उन्हें सरपंच चुना, जहां से उनके सार्वजनिक जीवन की शुरुआत हुई।

सरपंच रहते हुए मिली प्रेरणा

रवीना ने बताया कि सरपंच रहते हुए अफसरों के संपर्क में आने पर उन्हें आगे की प्रेरणा मिली। उन्होंने निश्चय किया कि एक दिन उनके नाम की नेम प्लेट भी किसी सरकारी दफ्तर पर होगी। मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने 2023 की RAS परीक्षा पास की। इसके साथ ही उन्होंने 2024 की परीक्षा भी क्वालिफाई की है, जिसका फाइनल परिणाम अभी बाकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static