प्लंबिंग में छोटी गलती, बड़े नुकसान की वजह: सिविल इंजीनियर की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 08:35 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : 22 साल के अनुभव वाले सीनियर सिविल इंजीनियर हरप्रीत सिंह ने प्लंबिंग सिस्टम में की जाने वाली छोटी गलतियों के बड़े नुकसानों पर प्रकाश डाला है। उनके अनुसार, प्लंबिंग किसी भी इमारत की जीवन रेखा है, लेकिन सस्ते और बिना सर्टिफिकेशन वाले पाइप्स का उपयोग भारी परेशानियों का कारण बन सकता है।

 

सस्ते पाइप्स से ₹9.5 लाख का नुकसान

हरप्रीत ने एक हाउसिंग सोसाइटी प्रोजेक्ट का उदाहरण साझा किया, जहाँ बजट बचाने के लिए ठेकेदार ने सस्ते पाइप्स और फिटिंग्स का इस्तेमाल किया। नतीजा? मात्र तीन साल में लीकेज, दीवारों में नमी, फफूंदी, और बिजली के रास्ते में पानी टपकने जैसी खतरनाक समस्याएँ सामने आईं। इसका रिपेयर खर्च ₹9.5 लाख तक पहुँचा, साथ ही बिल्डर की प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुँची।

 

अच्छी क्वालिटी का फायदा

वहीं, एक अन्य प्रोजेक्ट में BIS सर्टिफाइड अजय पाइप्स के उपयोग से 10 साल बाद भी कोई बड़ी समस्या नहीं आई। हरप्रीत के अनुसार, इन पाइप्स की लगातार क्वालिटी, लीक-प्रूफ फिटिंग्स, और कंपनी की बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस ने ग्राहकों को संतुष्टि और बिल्डर को भरोसा दिया।

 

सस्ते पाइप्स क्यों हैं खतरनाक?

घटिया मटेरियल: मिलावटी या रिसाइकिल प्लास्टिक से बने पाइप जल्दी खराब होते हैं।

असमान मोटाई: पानी का प्रेशर सहन नहीं कर पाते।

खराब फिटिंग्स: अच्छे पाइप को भी बेकार कर देती हैं।

बिना टेस्टिंग: क्वालिटी चेक के अभाव में मार्केट में आते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static