छेड़छाड़ के शक में दो दोस्तों की जमकर हुई पिटाई, एक की मौत व एक घायल

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 08:21 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : जिले में दो युवकों की पिटाई के बाद एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मामला गंगडवा गांव का है। जहां कुछ लोगों ने बेटी से छेड़छाड़ के शक में दो दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से एक दोस्त की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट का यह मामला 4 दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

बादली थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि गंगडवा गांव में 4 दिन पहले आसौदा गांव निवासी हिमांशु उर्फ साहिल और उसका दोस्त नवीन अपने किसी अन्य साथी से मिलने गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो गांव के ही दो लोगों ने स्कूल के सामने दोनों दोस्तों को रोक लिया और बेटी से छेड़छाड़ करने के शक में दोनों की जमकर धुनाई कर दी। बाद में घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 4 दिन के ईलाज के बाद भी हिमांशु की हालत नहीं सुधरी और उसने दम तोड़ दिया। 

फिलहाल मृतक हिमांशु के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने गंगडवा गांव के दो लोगों के खिलाफ नामजद और कई अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इतना ही नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए हैं। लेकिन देखना यह होगा की मारपीट और हत्या के आरोपियों को पुलिस आखिर कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static