किन्नरों के 2 गुट आपस में भिड़े, चोटी काटकर ले जाने का आरोप, पुलिस पर भी बिफरे
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 05:42 PM (IST)
हिसार : हिसार में किन्नरों के दो गुटों आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि एक गुट के सदस्यों ने दूसरे गुट की किन्नरों के साथ धक्का-मुक्की की और उनकी चोटी काटकर अपने साथ ले गए। घायल किन्नर शोभा नेहरू गुट से जुड़े बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद शोभा नेहरू अपनी साथियों सहित सिविल अस्पताल पहुंचीं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि किन्नरों के बीच इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस प्रभावी कदम नहीं उठा रही।
शादी समारोह में भिड़े किन्नर

शोभा ने बताया कि उनकी टीम लंबे समय से शादी-समारोहों में बधाई मांगकर रोज़गार चलाती है। बुधवार को अग्रसेन भवन में एक शादी समारोह के दौरान दूसरे गुट के किन्नर बधाई लेने पहुंच गए, जबकि परिवार ने साफ कहा कि वे बधाई केवल शोभा नेहरू की टीम को ही देंगे।
पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। शोभा ने आरोप लगाया कि हमलावरों के पास हथियार भी थे और उनकी तीन साथी गीता, सानिया और एक अन्य को चोटें आई हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि डायल 112 पर कॉल करने पर पुलिस ने उचित कार्रवाई की बजाय आरोपियों का पक्ष लिया।
कोई शिकायत नहीं मिली- पुलिस
इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)