तेज रफ्तार थार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत दोनों रिश्ते में लगते थे साढ़ू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 03:59 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले के समालखा क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कर देखने को मिला है, जहां मछरौली गांव के पास थार गाड़ी और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे मृतक दोनों युवक रिश्ते में साढ़ू लगते थे। जिसके चलते एक ही झटके में 2 बहनों का सुहाग उजड़ गया। वहीं सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीसरा युवक भी घायल हो गया।

PunjabKesari

दरअसल तीनों युवक बाइक पर सवार होकर करहंस गांव से करनाल की तरफ जा रहे थे। इसी बीच बाइक को तेज रफ्तार थार गाड़ी ने  टक्कर मार दी। घायल युवक ने बताया कि हादसे में मौके पर उनके भाई सुनील और उसके साढ़ू गौरव की मौत हो गई।

घायल युवक ने बताया कि मृतक गौरव की करीब डेढ़ से 2 साल पहले शादी हुई थी। जिसके अभी तक बच्चे भी नहीं हुए थे। वहीं दूसरे युवक सुनील दो बच्चे हैं, जिनके सिर से अब बाप का साया हट गया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी हेडक्वार्टर धर्मवीर खर्ब ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हलांकि थार की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस थार व चालक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static