आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, दो साल का बच्चा बाल-बाल बचा

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 08:34 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल के नजदीकी गांव कांवी में आसमानी बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश से फसल कटाई के लिए आए दो मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों की उम्र 20 और 21 साल है। मजदूर बारिश आने पर पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। उनके साथ एक 2 साल का बच्चा भी था, जो बाल-बाल बच गया।

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के सिकंदराबाद से करीब 12 से 15 मजदूर फसल कटाई के लिए नजदीकी गांव ढाणी बाठोठा आए हुए थे। यह लोग साथ लगते कांवी में गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे। कटाई करते समय अचानक मौसम बदल गया तथा तेज गर्जना के साथ बरसात होने लगी। इस दौरान फसल की कटाई करवाने वाला मालिक चाय लेकर खेत में आया तथा खेत में काम कर रहे अमरपाल व कल्याण दोनों ही चाय पीने तथा बरसात से बचने के लिए वहां खेत में खड़े जाटी के पेड़ के नीचे चले गए। उनके साथ एक 2 साल का दीपांशु नाम का बच्चा भी था। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से 20 वर्षीय अमरपाल तथा 21 वर्षीय कल्याण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 वर्षीय दीपांशु को भी मामूली खरोच आई। बिजली गिरने से चीख पुकार मच गई तथा खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने ग्रामीणों की सहायता से उनको तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन को मृत घोषित कर दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static