झज्जर थाने में रिक्शा चालक के सुसाइड मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 03:38 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण): झज्जर पुलिस थाने में रिक्शा चालक के आत्महत्या मामले के मीडिया में उठने व इस पर सियासत के गर्म होने के बाद प्रशासन की भी आंखें खुल गई हैं। जिसके  बाद आज मंगलवार को एसपी पंकज नैन ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हेड कांस्टेबल संदीप कुमार व मुंशी ईएचसी दिनेश को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मंगलवार को अपहरण के आरोप में हिरासत में लिए युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक दलित समाज से सम्बंध रखता था व अपनी बूढ़ी मां के 3 बहनों पर इकलौता बेटा था। जो झज्जर के राधास्वामी कालोनी में रहता था, जिसका नाम राजेश पुत्र स्व. रणधीर था।

राजेश राजेश को झज्जर के आर्यनगर से लापता हुए युवक अमित के अपहरण के आरोप में शहर पुलिस ने हिरासत में रखा था। बताया जा रहा है कि कोठड़ी में बंद करने से पुलिस खौफ के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कॉलोनीवासियों का दबी जुबान में कहना है कि संभवत: पुलिस प्रताडऩा व झूठे मामले में फंस जाने के भय के चलते उसने आत्महत्या की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static