मां-बाप की मौत के बाद पिछले एक साल से घर में कैद थी दो बहनें, पुलिस ने किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:23 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर की काइस्तान मोहल्ला में पिछले एक साल से दो बहनों के एक घर में बंद होने का मामला सामने आया है। दोनों बहनों को घर में बंद देख पड़ोसियों ने आज इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला पुलिस भी साथ में है। पुलिस, समाजसेवियों, स्थानीय पड़ोसियों की मदद से युवतियों से गेट खुलवाने का प्रयास कर रही है। मगर युवती गेट नहीं खोल रही। खिड़की से बाहर काफी बदबू आ रही है। इतना ही नहीं कमरे के भीतर अंधेरा भी है।

आजीविका के लिए कंपनी में भी की नौकरी

जानकारी देते हुए कमला ने बताया कि वह इसी मोहल्ले की रहने वाली है। वह इन दोनों युवतियों की ताई लगती है। उसने बताया कि उसके देवर दुलीचंद कि करीब 10 साल पहले कैंसर से मौत हो गई। जबकि उसकी देवरानी शकुंतला का 5 साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया। मां-बाप की मौत के बाद दोनों बेटियां एक निजी कंपनी में काम करती थे। जिन्होंने करीब पिछले 1 साल से खुद को भीतर ही बंद कर लिया। बड़ी बेटी सोनिया 35 वर्ष की है। जबकि छोटी बेटी चांदनी की उम्र 34 साल है। वहीं पुलिस की सहायता से दोनों लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें सामाजिक संगठनों के साथ-साथ जन सेवा दल के समाजसेवी चमन गुलाटी जो स्वयं खिड़कियां तोड़ कर अंदर कमरों में दाखिल हुए और उन लड़कियों को फिलहाल पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में लड़कियों का इलाज चल रहा है। डिप्रेशन के कारण लड़कियां ढंग से बोल नहीं पा रही हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static