इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर को बाप ने गोलियों से भूना, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:08 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): तुम्हारी बेटी काफी अच्छा पैसा कमा रही है। तुम बेटी की कमाई खा रहे हो। इस तरह के तानों से तंग आकर सुशांत लोक फेज-2 में एक बाप ने अपनी इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस वक्त उसने वारदात को अंजाम दिया उस वक्त बेटी रसोई में खाना बना रही थी। पिछले दिनों एक मैच के दौरान बेटी को चोट लग गई थी जिसके कारण उसने खेलना छोड़ दिया और घर के पास ही एक टेनिस कोचिंग सेंटर खोल लिया। यह भी क्षेत्र में काफी पॉपुलर हो गया था। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार की मानें तो सेक्टर-57 सुशांत लोक फेज-2 के रहने वाले दीपक यादव प्रॉपर्टी डीलर हैं और उनकी बेटी करीब 24 वर्षीय राधिका यादव टेनिस की इंटरनेशनल खिलाड़ी थी। थाना प्रभारी की मानें तो पिछले दिनों खेलते वक्त राधिका को कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद उसने खेलना तो बंद कर दिया, लेकिन क्षेत्र में एक टेनिस कोचिंग एकेडमी शुरू कर दी। इसमें काफी युवक-युवतियां कोचिंग लेने आते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह दूध लेने के लिए जब गांव में जाते थे तो ग्रामीण उन्हें ताना देते थे कि उनकी बेटी तो अच्छी कमाई कर रही है और वह उसकी कमाई पर पल रहे हैं। यह बात उन्हें काफी परेशान करती थी और वह राधिका को कोचिंग सेंटर बंद करने के लिए कहते थे लेकिन राधिका ने कोचिंग सेंटर बंद करने से इंकार कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों में काफी दिनों से तनाव चल रहा था। आज जब राधिका रसोई में खाना बना रही थी तो दीपक की राधिका से बहस हो गई। इसी दौरान दिनेश ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसकी कमर पर कई गोलियां मारी।
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें क्षेत्र के निजी अस्पताल से युवती को गोली मारने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतका का चाचा मौके पर मिला जिसने राधिका काे घर पर ही गोली मारे जाने की जानकारी दी। जब पुलिस घर पहुंची तो दीपक घर पर ही बैठा हुआ था और उससे पूछताछ की गई तो उसने ग्रामीणों के ताने दिए जाने की बात का खुलासा किया जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर को भी कब्जे में ले लिया। आपको बता दें कि राधिका ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और वीमेन टेनिस एसोसिएशन की इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, लेकिन वह मेडल नहीं जीत सकी। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन में वह 1638वीं रैंक पर रही। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस पिता से भी पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान मामले का खुलासा हो सकेगा जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।