शहीदी पर्व पर चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेन, हरियाणा के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:49 PM (IST)
अंबाला : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर पंजाब की ओर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 2 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में आने वाले संगत को आसान यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
पहली विशेष ट्रेन दिल्ली से नंगल डैम के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04493 का संचालन 22 से 25 नवंबर तक निर्धारित किया गया है। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिंद, न्यू मोरिंडा और आनंदपुर साहिब स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलवे ने इस रूट के लिए पूरी समय-सारिणी और स्टॉपेज सूची जारी कर दी है।
दूसरी विशेष ट्रेन पटना साहिब से आनंदपुर साहिब के लिए चलाई जाएगी। हालांकि इसका नंबर अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन समय-सारिणी जारी कर दी गई है। यह ट्रेन 23 नवंबर सुबह 6:40 बजे पटना साहिब से रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव न्यू गुंटूर, वाराणसी, माधवपुर, लखनऊ, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद, हिंडन, सहारनपुर, अंबाला और सरहिंद स्टेशनों पर रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)