Rakhi से पहले ही बहनों से जुदा हो गए भाई, आने का इंतजार करती रही बहनें की...तभी आई बेहद दुखद खबर

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 08:58 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (कपिल) : राखी से ठीक एक दिन पहले कुरुक्षेत्र के गांव बपदी में मातम का माहौल पसर गया है। हुआ यूं कि लाडवा में लाडवा-हिनौरी मार्ग पर स्थित पश्चिमी यमुना नहर में शुक्रवार देर शाम नहाते समय दो युवक तेज बहाव में बह गए। दोनों का देर रात तक कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना मिलते ही लाडवा पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिल पाई।

थाना प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि युवकों की पहचान प्रदीप (निवासी बपदी) और साहिल (निवासी बपदी) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि प्रदीप और साहिल अपने तीसरे दोस्त कुलदीप के साथ मोटरसाइकिल से दोपहर करीब ढाई बजे नहर किनारे पहुंचे थे। तीनों वहां बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान प्रदीप और साहिल नहर में नहाने उतर गए, जबकि कुलदीप किनारे बैठकर डिब्बे से नहा रहा था। कुछ ही क्षणों में दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। कुलदीप ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और डायल-112 पर सूचना दी। थानाप्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि पुलिस ने मौके से युवकों के कपड़े और मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है।

गांव में पसरा मातम

घटना के बाद बपदी गांव में मातम का माहौल है। प्रदीप चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि एक भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। प्रदीप के तीन बच्चे हैं — एक बेटी और दो बेटे। उसकी बहन रानी रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए मायके आई थी, लेकिन भाई के पानी में बह जाने के बाद वह बेसुध होकर रो रही है। साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। उसकी करीब 6 साल की छोटी बहन थी, जो राखी बांधने की तैयारी कर रही थी। बेटे की मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static