Rohtak में गैंगवार से पहले दो युवक काबू, 8 पिस्तौल बरामद... बड़ी वारदात करने की तैयारी में थे बदमाश

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 01:06 PM (IST)

रोहतक: रोहतक में दिवाली पर गैंगवार से पहले पुलिस ने दो युवकों को आठ पिस्तौल के साथ काबू किया है। दोनों युवक मध्य प्रदेश से पिस्तौल खरीदकर लाए थे। युवकों का छह माह पहले दूसरे ग्रुप से झगड़ा हुआ था। पुलिस को अंदेशा है कि युवक अपनी गैंग बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सीआईए द्वितीय वीरवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी।

पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम लाखनमाजरा खंड के गांव खरैंटी निवासी मोहित और अंकित उर्फ टिंडा निवासी भगवतीपुर बताया। कार की तलाशी लेने पर सात पिस्तौल मिलीं, जबकि एक पिस्तौल अंकित के पास थी। पूछताछ में पता चला ये दोनों पहले भी गैंग बनाकर अपराधों में शामिल रहे हैं।

सीआईए द्वितीय प्रभारी सतीश कादयान ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली की बलियाणा-खेड़ी साध आउटर बाईपास पर पुल के नीचे एक कार खड़ी है। इसमें दो युवक हथियारों के साथ बैठे हैं। इस पर एएसआई संत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई। टीम ने दबिश देकर कार सवार दोनों युवकों को काबू कर लिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static