हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की मौत, कांवड़ लेने के लिए हो रहे थे रवाना

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 12:03 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर के पास राजस्थान के चौबारा गांव में डाक कांवड़ के साथ चल रहे वाहन पर चढ़े दो युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद शाहजहापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। 

मृतकों की पहचान गांव चौबारा निवासी करीब 18 वर्षीय यश व 20 वर्षीय बॉबी के रूप में हुई है। यह हादसा रविवार रात करीब 9 बजे हुआ। ग्रामीणों ने बताया रविवार रात को चौबारा गांव के बाबा कुंदन दास मंदिर के पास से गांव के कुछ युवक डाक कावड़ को लाने हरिद्वार रवाना हो रहे थे। गांव में बिजली की लाइनें लटकी होने से ग्रामीणों ने बिजली निगम से सप्लाई भी कटवा दी, लेकिन कृषि लाइन चालू रह गई। इसी दौरान डीजे की सेटिंग करने के लिए गांव का निवासी यश व बॉबी पिकअप पर चढ़ा। चलती हुई गाड़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गई। करंट का झटका लगते ही दोनों नीचे आ गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static