बाइक सवार 2 युवकों को कार ने मारी टक्कर, हादसे में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा हुआ घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:53 PM (IST)

रोहतक(दीपक): जिले के बैंसी गांव में बाइक पर जा रहे दो दोस्तों को कार सवार ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं परिजनों ने गाड़ी चालक पर जानबूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में रखवा दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।

बता दें कि रोहतक जिले के खरक  गांव का 22 वर्षीय सुधीर अपने दोस्त के साथ गांव से लाखन माजरा की तरफ किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह बैसी गांव के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रही एक कार ने सुधीर की बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद सुधीर और उसका दोस्त सड़क पर गिर गए और सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि गाड़ी चालक ने जानबूझकर उसके सुधीर को टक्कर मारी है। वहीं दूसरी और पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई में रखवाया दिया। साथ ही घायल को पीजीआई में भर्ती करवाया। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static