पैसे की मांग पर दो युवकों की रातभर बंधक बनाकर पिटाई, फिर खुद ही छोड़ा अस्पताल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 12:24 PM (IST)

हिसार: हरियाणा के हिसार जिला के हांसी शहर के दो युवकों की सोमवार रात कुछ गाड़ी सवार लोगों ने रातभर बंधक बनाकर पिटाई की तथा इन्हें गम्भीर हालत में मलिक अस्पताल में छोड़ गये। पुलिस ने बताया कि इन युवकों के सिर में बोतलें मारने के अलावा इनकी रॉड और लात-घूंसों से पिटाई की गई। युवकों की शिनाख्त गौरव और अनिल के रूप में की गई है। गौरव ने शिकायत कर बताया कि वह और उसकी बुआ का लड़का अनिल सोमवार रात 11 बजे वह हिसार से हांसी आ रहे थे। रास्ते में चैरी लूथरा और काका भाटिया ने उन्हें कुछ काम होने की कहकर बुलाया। वे दोनों उनके पास चले गए।

आरोप है कि चैरी और काका समेत उनके करीब 20 साथियों ने उन्हें पकड़ लिया और सुनसान जगह पर ले गए। वहां उनकी रातभर पिटाई की। सिर में बोतलें मारी तथा रॉड और लात घूंसों से भी उनकी पिटाई की गई। शिकायत के अनुसार युवकों ने जब मारपीट का कारण पूछा तो हमलावरों ने कहा कि तुम्हारे दो-दो केले के गोदाम चलते हैं। इसलिए तुम 20 लाख रुपए लाकर दो नहीं तो जान से मार देंगे। पैसे न देने पर वे मारपीट करते रहे।

पैसे नहीं होने की बात पर हमलावर आठ लाख रुपए में दोनों को छोड़ने की बात करने लगे और घर वालों से फोन करा कर उन्हें बताया कि उनके साथ दुर्घटना हो गया है और चार लाख रुपये की तत्काल जरूरत है। इसके बाद उनके परिजन किसी तरह चार लाख रूपये का इंतज़ाम कर हमलावरों की बताई गई जगह पर पहुंचे तथा राशि हमलावरों को सौंप दी। हमलावरों ने चार लाख रुपए बाद में पहुंचाने की परिजनों को हिदायत दी। रुपए देने के बाद रात करीब तीन बजे उन दोनों को हमलावर गाड़ी में बिठा कर अधमरी हालत में मलिक अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी हमलावरों की तलाश की जा रही है। सं 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static